आजकल एटीट्यूड शायरी (Attitude Shayari) के प्रति दीवानगी चरम पर है। हर व्यक्ति सोशल मीडिया में साझा करने के लिए बेहतरीन एटीट्यूड शायरी की खोज कर रहा है। हम अपने पाठकों के लिए एटीट्यूड से सम्बंधित शायरी और स्टेटस का एक सर्वश्रेष्ठ संग्रह पेश कर रहे हैं। हमारे इस संग्रह में आप सभी तरह की नई एटीट्यूड शायरी, अकड़ शायरी, औकात शायरी, रॉयल शायरी इत्यादि हिंदी में पढ़ सकते हैं।
ATTITUDE Status shayri Hindi Images for Whatsapp and Facebook
Attitude Status यानी कि ‘सेल्फ रिस्पेक्ट’ ये वो चीज़ है जो कि हमें दुनिया में हमेशा सिर ऊँचा कर के जीना सिखाती है। हमें बेशक दुसरो का सम्मान करना चाहिए, लोगो को इज़्ज़त देनी चाहिए। लेकिन ये तभी तक किया जाना चाहिए जब ये जायज़ है और सामने वाले व्यक्ति से भी आपको इज़्ज़त मिल रही हो। हमें किसी भी कीमत पर अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, फ़िर चाहे हमारे सामने कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आये। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को इस हद यक चाहने लग जाते हैं कि उन्हें हम किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में हम उनके साथ बने रहने के लिए अपने आत्मसम्मान और अपनी इज़्ज़त का भी ख़्याल करना भूल जाते हैं।
वास्तव में हम ऐसा कर के खुद के साथ ही अन्याय करते हैं। बेशक हमें किसी को चाहने का और किसी को अपनी लाइफ में हमेशा बनाये रखने का हक है, लेकिन ऐसा कभी भी अपना आत्मसम्मान खोने की कीमत पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर एक बार किसी को पाने के लिए आप खुद की इज़्ज़त गिरा लेंगे, तो आगे चलकर बार-बार आपको ऐसा करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये भी सम्भव है कि आप आगे चलकर उस व्यक्ति को भी खो देंगे, जिसके लिए अपने खुद के आत्मसम्मान को दांव पर लगा दिया था।
दोस्तो Attitude एक ऐसी चीज़ है जो कि हर इंसान में होनी चाहिए, लेकिन ये Status Attitude किसी से नफ़रत का नहीं बल्कि आत्मसम्मान और अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित होने वाला होना चाहिए। एटीट्यूड का मतलब कभी भी घमंड नहीं होता है। एटीट्यूड का मतलब होता है अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना। किसी भी इंसान के व्यक्तित्व में सकारात्मक एटीट्यूट Positive Attitude एक खास भूमिका निभाता है। यदि हमारा एटीट्यूड सकारात्मक है, तो हमारी पर्सनैलिटी में काफी निखार आता है। हमें खुद पर इतना विश्वास होना चाहिए कि हम जो भी फैसला लेंगे वह सोच समझ कर और सही फैसला लेंगे। अपनी जिंदगी के फैसलों के लिए हमें दूसरों पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
Attitude hindi shayri
हमारा एटीट्यूड Attitude Status इतना अच्छा होना चाहिए कि कोई भी कभी भी हम पर उंगली ना उठा सके। जिंदगी के हर फैसले में और कठिन से कठिन परिस्थिति में हमारा रवैया बिल्कुल सटीक होना चाहिए। हर इंसान का जिंदगी को जीने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन यह रवैया ही उनकी पर्सनैलिटी के बारे में हमें बताता है। खुद पर भरोसा रख कर अपने कदम और रास्ते खुद ही चुनने चाहिए। हम सब में काबिलियत होती है कि हम अपनी जिंदगी के बड़े से बड़े फैसले खुद ले सकें, बस जरूरत होती
है विश्वास की।
People are crazy to share Hindi Attitude Shayari on Whatsapp and Facebook. Every boy and girl wants to set up a Whatsapp Status that shows his/her Attitude and Personality. If you are looking for Latest Attitude Shayari then you are at the right place. Here you will find Best Attitude Shayari (रवैया शायरी), which you can share on social media with your friends.
ATTITUDE Status shayri Hindi Images for Whatsapp and Facebook
Attitude Status
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
Attitude hindi shayri
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं,
जिन्हें तू सलाम करता है…
जैसे हर सवाल का जवाब नही होता,
वेसे ही हर इंसान हमारी तरह नवाब नही होता।
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो कदर,
बैठे रहो तुम अपने अदाएं लिए हुए।
अकड़ or औकात शायरी
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।
![]() |
New attitude shayri |
हम ना बदलेंगे
वक्त की रफ्तार के साथ,,,
जब भी मिलेंगे
अंदाज़ पुराना होगा….
Attitude hindi status shayri
अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,,
नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में!!
ज़र्रों मे रहगुजर के चमक छोड़ जाऊँगा,
पहचान अपनी दूर तलक छोड़ जाऊँगा,
खामोशियों की मौत गंवारा नहीं मुझे,
शीशा हूँ टूटकर भी खनक छोड़ जाऊँगा।
![]() |
Hindi shayri on attitude |
Attitude तो अपना भी खानदानी है,और तू मेरे दिल की रानी है, इसलिये कह रहा हूँ मान जा, क्योंकि अपनी तो करोड़ो दीवानी हैं।
शेर अपना शिकार करते हैं
और हम अपने Attitude से वार करते हैं।
बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है
जो मेरी हस्ती में रहती है,
बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है
वो अपनी मस्ती में रहती है।
![]() |
Royal attitude status |
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं।
Hindi Shayari on Attitude
जमीं पर रह कर आसमां को छूने का फितरत है मेरा,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक नहीं रखते!
मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं!!
![]() |
Royal attitude status |
Hum Na Badlengey Waqt Ki Raftaar Ke Saath
Jab Bhi Milengey Andaaz Purana Hoga
Ye Mat Samjho Tere Qabil Nahin Hain Hum
Tadap Rahe Hain Wo Jinhen Hasil Nahin Hain Hum
Attitude Status यानी कि ‘सेल्फ रिस्पेक्ट’ ये वो चीज़ है जो कि हमें दुनिया में हमेशा सिर ऊँचा कर के जीना सिखाती है। हमें बेशक दुसरो का सम्मान करना चाहिए, लोगो को इज़्ज़त देनी चाहिए। लेकिन ये तभी तक किया जाना चाहिए जब ये जायज़ है और सामने वाले व्यक्ति से भी आपको इज़्ज़त मिल रही हो। हमें किसी भी कीमत पर अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, फ़िर चाहे हमारे सामने कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आये। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को इस हद यक चाहने लग जाते हैं कि उन्हें हम किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में हम उनके साथ बने रहने के लिए अपने आत्मसम्मान और अपनी इज़्ज़त का भी ख़्याल करना भूल जाते हैं।
वास्तव में हम ऐसा कर के खुद के साथ ही अन्याय करते हैं। बेशक हमें किसी को चाहने का और किसी को अपनी लाइफ में हमेशा बनाये रखने का हक है, लेकिन ऐसा कभी भी अपना आत्मसम्मान खोने की कीमत पर नहीं करना चाहिए। क्योंकि अगर एक बार किसी को पाने के लिए आप खुद की इज़्ज़त गिरा लेंगे, तो आगे चलकर बार-बार आपको ऐसा करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये भी सम्भव है कि आप आगे चलकर उस व्यक्ति को भी खो देंगे, जिसके लिए अपने खुद के आत्मसम्मान को दांव पर लगा दिया था।
दोस्तो Attitude एक ऐसी चीज़ है जो कि हर इंसान में होनी चाहिए, लेकिन ये Status Attitude किसी से नफ़रत का नहीं बल्कि आत्मसम्मान और अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित होने वाला होना चाहिए। एटीट्यूड का मतलब कभी भी घमंड नहीं होता है। एटीट्यूड का मतलब होता है अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना। किसी भी इंसान के व्यक्तित्व में सकारात्मक एटीट्यूट Positive Attitude एक खास भूमिका निभाता है। यदि हमारा एटीट्यूड सकारात्मक है, तो हमारी पर्सनैलिटी में काफी निखार आता है। हमें खुद पर इतना विश्वास होना चाहिए कि हम जो भी फैसला लेंगे वह सोच समझ कर और सही फैसला लेंगे। अपनी जिंदगी के फैसलों के लिए हमें दूसरों पर निर्भर नहीं करना चाहिए।
Attitude hindi shayri
हमारा एटीट्यूड Attitude Status इतना अच्छा होना चाहिए कि कोई भी कभी भी हम पर उंगली ना उठा सके। जिंदगी के हर फैसले में और कठिन से कठिन परिस्थिति में हमारा रवैया बिल्कुल सटीक होना चाहिए। हर इंसान का जिंदगी को जीने का तरीका अलग अलग होता है, लेकिन यह रवैया ही उनकी पर्सनैलिटी के बारे में हमें बताता है। खुद पर भरोसा रख कर अपने कदम और रास्ते खुद ही चुनने चाहिए। हम सब में काबिलियत होती है कि हम अपनी जिंदगी के बड़े से बड़े फैसले खुद ले सकें, बस जरूरत होती
है विश्वास की।
People are crazy to share Hindi Attitude Shayari on Whatsapp and Facebook. Every boy and girl wants to set up a Whatsapp Status that shows his/her Attitude and Personality. If you are looking for Latest Attitude Shayari then you are at the right place. Here you will find Best Attitude Shayari (रवैया शायरी), which you can share on social media with your friends.
2 Comments
Kya baat hai Top 100 attitude hindi shayri
ReplyDeleteNice post bro KEEP IT UP
ReplyDelete